नोरा फतेही अजय देवगन की फ़िल्म में

 


अजय देवगन का अपकमिंग प्रोजेक्ट काफी चर्चा में है। अजय अब अपनी आने वाली फिल्म में  'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की तैयरी कर रहे है। पहले इस फिल्म के लिए खबर सामने आई थी कि एक जासूस के रोल के लिए परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया था लेकिन एक्ट्रेस ने बिजी शेड्यूल की वजह से यह फिल्म छोड़ दी। अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म में परिणीति वाला रोल नोरा फतेही को मिल गया है और कुछ ही दिनों में वह इसकी शूटिंग शुरू करने जा रही हैं।




बताया जा रहा है कि परिणीति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साइना नेहवाल की बायॉपिक और मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में काफी व्यस्त हैं और शायद यही बड़ी वजह है कि उन्होंने 'भुज' छोड़ दी। रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा ने फिल्म में अपने रोल के लिए वर्कशॉप शुरू कर दी है और एक जासूस जैसी बॉडी लैंग्वेज पर काम कर रही हैं। 12 जनवरी से नोरा अपने रोल की शूटिंग शुरू कर देंगी जो 15 दिन चलेगी।



बता दें कि 'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया' साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी है। फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। कार्णिक ने युद्ध के समय पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी के बावजूद अपने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, राणा दग्गुबाती और ऐमी विर्क भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे